9b45ec62875741f6af1713a0dcce3009 Indian History: reveal the Past: A I concepts के फायदे और नुकसान

रविवार, 16 जुलाई 2023

A I concepts के फायदे और नुकसान

artificial-intelligence

परिचय

नमस्कार दोस्तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने जा रहे मशीन लर्निंग के बारे में ।.जैसे जैसे चीजे पढ़ने और सीखने में आसान होती जा रही है, वैसे वैसे हम इंसानों ने अपने सोचने समझने की क्षमता को विकसित करना छोड़ दिया है। लगभग 50 प्रतिशत लोग किसी न किसी काम या स्टडी मटेरियल को इकट्ठा करने के लिए इंटरनेट य यूट्यूब का सहारा लेते है। जबकि जानकारी, रख रखाव या भविष्य में होने वाली गलतियों से बचने के लिए हमे एक कोच या टीचर की जरूरत होती है। जो हमारी खामियों और गलतियों को बारीकी से परखता है। एक professional बनने के लिए हमे एक टीचर की जरूरत हमेशा ही रहेगी।. लेकिन नई पीढ़ी के लोगो को ऐसा नहीं लगता हैं कि उन्हें किसी के guidance या किसी कोच की जरूरत हैं। शायद यही वजह है कि आए दिन इंटरनेट फ्रॉड जैसे गूगल पे ,फोन पे फ्रॉड,केवाईसी के बहाने अप की सारी डिटेल ले लेना, बैंक से पैसे गायब हो जाना आदि आम बात हो गई है है। 

चैट जीपीटी 

इंटरनेट से कनेक्ट होने के नाते डाटा एनालाइज करने में आसानी होती है। इसी वजह से यह एक आम मनुष्य के दिमाग से ज्यादा बेहतर तरीके से काम करता है। जबकि एक इंसान को सभी जानकारी को इकट्ठा करने के लिए ढेर सारी कितबे,जरूरी दस्तावेज,न्यूज अपडेट देखनी पड़ती है उसके बाद हम एक सटीक जानकारी तक पहुंच पाते है। जो बहोत ही समय निवेश की मांग करता हैं। वैसे दोस्तो इंटरनेट पे जितना भी डेटा उपलब्ध है वो हम इंसानों द्वारा ही अपलोड किया गया है। और इसी डेटा की जांच करके चैट जीपीटी हमे एक सही रिजल्ट देने का काम करता है। यानी हम मनुष्य ai based chat gpt से ज्यादा स्मार्ट है। ये साबित होता है। लेकिन इस सारे डाटा को एक मनुष्य द्वारा पढ़ पाना या सिख पाना एक मुश्किल काम हो सकता है पर नामुमकिन नहीं।.

हमे डर है तो बस मनुष्यों की AI पर बढ़ती निर्भरता से 

Virtual word, AI based images,video वर्तमान में हमारे सोचने  समझने कि क्षमता को प्रभावित कर रहे है। Meta के वर्चुअल वर्ड पर हो रहे प्रयासो से ये हम अनुमान लगा सकते है कि आए दिन वास्तविक दुनिया और कृत्रिम जगत में अंतर कर पाना मुश्किल हो जायेगा। इसी रूप रेखा पर आधारित हम आज इस ब्लॉग में एक काल्पनिक घटना की चर्चा करने जा रहे है जो वर्तमान जगत संभवतः घट सकती है यह कहानी इंसानी समझ को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भविष्य के खतरों से सचेत भी करती है।.

कहानी की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक सफल उद्योग पति अपने ऑफिस में काम कर रहा है। मोबाइल पे popup msg के दौरान उसे पता लगता है कि उसकी पर्सनल life को एक वेब सिरीज़ के माध्यम से इंटरनेट पर प्रसारित किया जा रहा है। शुरआत में उसे थोड़ा अजीब लगता है लेकिन वे इन बातो को इग्नोर करते हुए अपने काम में लग जाता है। Series के पहले दो भाग सामान्य रूप से चलते है । मगर सिरीज़ के तीसरे भाग में उसके जीवन के ऐसे राज़ के बारे में खुलासा किया जाता है जिसका खुलासा कोई भी मनुष्य नही करना चाहेगा।. Series में उसके चरित्र को इतना भड़काऊ दिखाया जाता है जितना की वो वास्तविक दुनिया में नहीं होता।. नतीजा जन उसे समाज की भर्त्सना या नफरत का शिकार होना पड़ता है। Series का उसकी प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा असर पकड़ता है। उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है कुछ दिनों बाद उसकी बीवी भी उसे छोड कर चली जाती है। बढ़ते कर्ज़ और बेरोजगार होने के कारण उसका घर भी नीलाम होने वाला होता है। 

कहानी में आगे बढ़ने से पहले dipressed लोगो के लिए एक संदेश:

दोस्तो हमारे जीवन में अक्सर अच्छे बुरे लोगो का आना जाना लगा रहता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो दिखाते अच्छे है मगर होते नही। ऐसे लोगो की संगत में हम या तो कुछ बोहत ही गलत कार्य कर बैठते है य उनका व्यवहार हमारे पूरे जीवन को बदल के रख देता है। ऐसे में बहुत से लोग खुदकूशी जैसे बुरे कार्यों को अंजाम देने लगते हैं।जबकि हमे ऐसा नहीं करना चाहिए क्युकी हमारे जीवन में आया हर अच्छा बुरा इंसान हमे कुछ न कुछ सीखा कर जाता है। एक बुरा इंसान हमे सिखाता है कि दुनिया में ऐसे भी लोग है जिनसे हमे बच के रहना चाहिए या मौका आने पर सबक सीखना चाहिए। इसी प्रकार एक अच्छा इंसान हमे सिखाता है कि खुशी कैसे साझा की जाती है।

आगे की कहानी:

दोस्तो से राय लेने के बाद हमारा "hero" series प्रसारित करने वाली broadcasting कम्पनी से बात करने जाता है जहां उसे पता लगता है कि कम्पनी ने हमारे हिरो की सहमति मिलने के बाद ही इस सिरीज़ को प्रसारित किया है। कम्पनी द्वारा उसके साइन किए हुए एग्रीमेंट के पेपर दिखाए जाते है। जिसका हमारे हीरो को पता ही नहीं होता । (आगे कहानी में इस बात की तरफ इशारा किया गया है कि वर्तमान जगत में हमारे physical sign से ज्यादा हमारे virtual sign महत्वपूर्ण होते है। इसके लिए चाहे वे otp verification, biometric या मोबाइल का passcode भी हमारा digital sign हो सकता है। दरअसल इन्ही तरीकों का इस्तेमाल करके हमारे हीरो के साइन लिए गए थे।

Privacy policies page:

कम्पनी ने बताया कि हमारी कम्पनी की वेबसाइट visit  के दौरान ये सारी जानकारी privacy policies page के saction में दी गई थी। जिन्हे आपने accept करते हुए अपना अकाउंट बनाया था। दोस्तो वर्तमान समय में किसी app या वेबसाइट visit के दौरान वेबसाइट या app इस्तेमाल करने से पहले camera, storage, location के साथ-साथ अन्य बहोत सी जानकारी पर नजर रखने के लिए हम साइट को या app को parmission दे देते है। इन्ही चीज़ों का शिकार हमारा हीरो हुआ था।

दूसरे दिन घर वापिसी के बाद हमारा हीरो सिरीज़ में उसका चारित्र प्रस्तुत करने वाले कलाकार के घर जाता है। जहां उसे पता चलता है कि सिरीज़ में जितने भी कलाकार काम कर रहे है वे सब के सब काल्पनिक है उनका वास्तविक दुनिया से कोई लेना देना नही है। वे बताता है एक प्रसिद्ध और जाना माना कलाकार होने के नाते सिर्फ उसके चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। हमारे हीरो को लगता है कि वो खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है। काफी दबाव देने में बाद भी वो अपने बयान को नहीं बदलता।. अतः निराशाजनक जवाब सुनकर वो घर वापिस आता है।
 
कर्ज,बेरोजगारी और लोगो के उसके साथ बदले बर्ताव के कारण हमारा हीरो डिप्रेशन में चला जाता है। लगभग एक हफ्ते तक घर से बाहर न निकलने के बाद वो अपनी बीती जिंदगी को याद करता है कि कैसे वे बुरे से बुरे वक्त में हिम्मत नही हारता था। उसे रोजगार में कितनी बार नुकसान हुआ मगर उसने हिम्मत नहीं हारी । मुश्किल से मुश्किल समस्या का कोई न कोई समाधान निकल ही आता था। इन बातो को सोच कर वो एक बार फिर उठ खड़ा होता है। और कंप्यूटर स्क्रीन के आगे जा बैठता है। broadcasting company की site visit करता है।

कम्पनी की साइट पे head office adress,ceo,board of director list, mobile phone no list,सबकी email id, निकालने के बाद उसे ऐसा कुछ नहीं मिलता है जिसका इस्तेमाल वो पाने बचाव में या कम्पनी के खिलाफ कर सके।.कम्पनी के एड्रेस को देखते हुए वे कम्पनी visit का प्लान बनाता है। निकाली गई e-mail I'd पर एक meetimg fix करने के लिए email sand करता है । और उसके रिप्लाई का इंतजार करता है। अगले दिन की तारीख पर उसकी मीटिंग fix हों जाति है। अगली सुबह एक रिपोर्टर के रूप में वो कम्पनी के ceo के ऑफिस में उसका इंतजार कर रहा होता है। उसकी तरह वहां ढेर सारे रिपोर्टर मौजूद होते हैं । 

CEO आता है और सवालों का सिलसिला जारी होता है। 
1.CEO से पहला सवाल पूछा जाता है कि आपको इस series को बनाने का idea कहा से आया?जवाब: वर्तमान जगत में लोग काल्पनिक घटनाओं पे आधारित कहानियां सुन सुन कर ऊब चुके है। ऐसे में लोगो को वास्तविक घटनाओं पर आधारित कहानियां सुनना, या story line देखने में मज़ा आने लग गया है। इसी पे अगर कोई व्यक्ति हमारे समाज से ही हो और उसके वास्तविक जीवन का खुलासा किया जाए तो लोग और भी ज्यादा उत्सुकता से सिरीज को देखते है।

2.रिपोर्टर:क्या आप जानते है ऐसा करने से उस व्यक्ति का वास्तविक जीवन बर्बाद हो सकता है? इसके साथ ही क्या ये मानव अधिकारों पर बने कानूनों का उलंघन नही है?
जवाब: हमने किसी भी प्रकार के कानूनी अधिकारों का उलंघन नही किया है। एक एप्लीकेशन फ्रॉम के दौरान हम उन व्यक्तियों की सहमति ले लेते है। Privacy policies page में हमने सब कुछ बता रखा है। आप हमारी वेबसाइट पर जा कर पढ़ सकते हैं। दरअसल लोगो privacy policy page को ध्यान से पढ़ना ही नही चाहते और बाद में इलज़ाम हम पर लगाते है।

3.रिपोर्टर: आपको सिरीज़ में फिल्माए व्यक्ति के आंतरिक राज़ो के बारे में कैसे पता चलता है?.
जवाब: दरअसल मोबाइल  पर sign up के दौरान ही मोबाइल लोकेशन, ऑडियो, वीडियो और स्टोरेज parmission ले ली जाती है । जिसकी सहायता से किसी भी व्यक्ति के पूरे दिन की गतिविधियों पर नज़र रखना आसान हो जाता है। 
4.रिपोर्टर: आप ने इस सिरीज़ में अब तक कितना निवेश किया है?
जवाब: CEO हमने इस सिरीज़ में बस मामुली सी रकम खर्च की है। क्योंकि इसमें लैब, कैमरा, और कलाकारों का खर्च कुछ भी नही है। 

5. रिपोर्टर: इस सिरीज़ में काम करने वाले कलाकार कौन है और ये कैसे संभव है?
जवाब : CEO ये हमारे quntamm कम्प्यूटर का कमाल हैं सिरीज़ में काम करने वाले सारे कलाकार वास्तविक दुनिया में है ही नही, सिवाय हमारे मेंन कैरेक्टर को छोड़ कर ।. बस चंद कमांड दे कर हम किसी भी व्यक्ति के वास्तविक जीवन को बढ़ा चढ़ा कर दिखा कर । उसके जीवन को सीरिज के रूप में ब्रॉड कास्ट कर सकते है।.

6. रिपोर्टर: किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन को इस तरह से बढ़ा चढ़ा कर दिखना क्या ये सही है? ऐसा करने से उसकी वास्तविक दुनियां बर्बाद हो सकती है। ऐसा करने से उसे  समाज से  बहिष्कृत किया जा सकता ?
जवाब: दरा असल हम ऐसा नहीं चाहते थे पर पब्लिक डिमांड पर हमे ऐसा करना पड़ा। आज के समय में किसी सीधे साधे व्यक्ति के जीवन में सब कुछ बढ़िया चल रहा हो , को देखना कोई पसन्द नही करता।. लोगो को देखना है कलाकार का वैहशिपन,निर्दयता, गुस्सा, नफरत, धोखा आदि। इस सिरीज़ को पहले हमने दूसरे वर्जन में लांच किया था । जिसमे series का मेन कैरेक्टर बहोत ही अच्छा था मगर दर्शकों ने उसे बहोत कम पसन्द किया। और वो सिरीज़ फ्लॉप हो गई।.

आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की हमारी इस सिरीज़ को 1 महीने में लगभग 12 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा है । यानी हम अपनी कमाई का लगभग 5 प्रतिशत हिस्सा भी उस व्यक्ति को दे दें जिस पर यह सिरीज़ बनी है तो वे पूरी  जिंदगी आराम से बैठ कर खा सकता है। इतने पैसे को उसने अपने पूरे जीवन में नही देखा होगा।.

7.आखरी सवाल हमारा हीरो करता है: क्या जीवन में सब कुछ पैसा ही हैं?

जवाब: CEO बहोत सोचने के बाद भी सवाल का जवाब नही दे पाता है। और मीटिंग खतम करके वहां से चला जाता है। 

कहानी के अंत में देर रात कम्पनी के सारे worker's के घर जाने के बाद लगभग रात के आधे पहर के बाद कम्पनी में ज़ोरदार धमाका होता है। पूरी बिल्डिंग ज़मीन में समा जाती है।.हमारे हीरो ने अपना बदला तो ले लिया। मगर समाज में अपनी बिगड़ी छवि के कारण उसे अपना शहर ही नही देश छोड़ कर जाना पड़ता है।.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मनुष्यों के लिए संभावित रूप से खतरनाक हो सकती है यदि इसका दुरुपयोग किया जाए या यदि उचित सुरक्षा सावधानी न बरती जाए। जबकि A.I में समाज को कई लाभ पहुंचाने की क्षमता है,जैसे दक्षता में सुधार,कार्यों को स्वचालित करना और विभिन्न क्षेत्रों को आगे बढ़ाना, यह कुछ जोखिम भी पैदा करता है। एक चिंता यह है कि A.I सिस्टम के पक्षपाती या भेदभावपूर्ण होने की संभावना है। यदि A.I एल्गोरिदम को पक्षपाती डेटा पर प्रशिक्षित किया जाता है या पक्षपाती निर्देशों के साथ प्रोग्राम किया जाता है, तो वे मौजूदा सामाजिक पूर्वाग्रहों को बनाए रख सकते हैं या बढ़ा सकते हैं,जिससे कुछ समूहों के खिलाफ अनुचित परिणाम या भेदभाव हो सकता है। 

एक अन्य चिंता यह है कि एआई का उपयोग दुर्भावनापूर्ण तरीकों से किया जा सकता है, जैसे साइबर हमले या स्वायत्त हथियारों का विकास। A.I-संचालित साइबर हमले अधिक परिष्कृत और प्रभावी हो सकते हैं,जबकि स्वायत्त हथियार नैतिक चिंताओं और युद्ध के मैदान पर अनपेक्षित परिणामों के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, नौकरी विस्थापन का मुद्दा भी है। जैसे-जैसे A.I आगे बढ़ रहा है,यह कुछ नौकरियों को स्वचालित कर सकता है,जिससे बेरोजगारी बढ़ सकती है या कार्यबल में प्रासंगिक बने रहने के लिए मनुष्यों को नए कौशल हासिल करने की आवश्यकता हो सकती है। इन जोखिमों को कम करने के लिए,एआई के नैतिक विकास और तैनाती को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है।

 इसमें पारदर्शी और जिम्मेदार डेटा संग्रह, A.I सिस्टम का कठोर परीक्षण और मूल्यांकन, A.I विकास टीमों में विविधता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और दुरुपयोग को रोकने के लिए नियामक ढांचे की स्थापना शामिल है। कुल मिलाकर, जबकि A.I में काफी संभावनाएं हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि इससे मानवता को लाभ हो और किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके,इसके विकास और सावधानी के साथ उपयोग करना महत्वपूर्ण है।.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें